Rajasthan News : 3 बच्चों की करंट लगने से मौत, पुलिस ने दी जानकारी | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
राजस्थान। कोटा और झालावाड़ में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में टीचर्स कॉलोनी में बिजली के तार पर फंसी पतंग को उतारने की कोशिश कर रहे करण (11) की करंट लगने से मौत हो गई।
थाना प्रभारी महेंद्र ने बताया कि कुछ मीटर दूर खड़ा उसका भाई राहुल (नौ) भी करंट लगने से झुलस गया, लेकिन उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। झालावाड़ के अकलेरा कस्बे में देवकरण मीणा (10) और यश (आठ) जब अपने घर के बाहर खेत में खेल रहे थे तभी बिजली का हाईटेंशन तार उन पर गिर गया जिससे दोनों की मौत हो गई।