Prayagraj News : कैबिनेट मंत्री नंदी के काफिले से टकराया ट्रैक्टर, 4 जवान सहित ड्राइवर हुआ जख्मी | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ योगी की सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की फ्लीट में शामिल एक सिक्योरिटी वैन ट्रैक्टर से टकरा गई, जिसमें सिक्योरिटी की बोलेरो मंत्री नंदी की फॉर्च्यूनर कार के ठीक पीछे थी। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौटते समय प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के काफिले में शामिल एक वाहन की एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई जिससे वाहन में सवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपीएफ) के तीन जवान और चालक घायल हो गए।
- नजदीकी अस्पताल में किया भर्ती
मंत्री के मीडिया सलाहकार बालाजी ने इस घटना की पूरी जानकारी दी। मीडिया सलाहकार बालाजी ने बताया कि यह दुर्घटना जनपद संत कबीर नगर की कांटी चौकी के पास घटी। मंत्री नंदी ने तत्काल घायलों को बस्ती जनपद स्थित एक अस्पताल में पहुंचाया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में जवान भी घायल हुए है। इस दुर्घटना में सीआरपीएफ के दो जवानों के सिर में और एक जवान के हाथ में चोट आई है। घटना के तुरंत बाद घायल जवानों और चालक का प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को लेकर मेदांता लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
- बाल बाल बची मंत्री की कार
बालाजी ने बताया कि मंत्री के काफिले में अचानक अनियंत्रित ट्रैक्टर घुस गया जिससे काफिले में शामिल एक बोलेरो गाड़ी ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। ट्रैक्टर से टकराने की वजह से बोलेरो कार में सवार सीआरपीएफ के तीन जवान और ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हुए, इस हादसे में मंत्री नंदी की फॉर्च्यूनर कार बाल बाल बची है।