जौनपुर के लाल अज़ीम अनवर खान को मिली नई उपलब्धि, ग्रेटर नोएडा के क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी बने | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। अधिकारियों की फैक्ट्री के नाम से देश भर में प्रसिद्ध जिला जौनपुर के सबरहद गांव निवासी केंद्रीय अधिकारी डॉक्टर अज़ीम अनवर खान के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है,अवर सचिव (आर डब्ल्यू ए) सत्येंद्र सिंह द्वारा जारी DoPT 32/04/2024 कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय भारत सरकार के अनुसार अज़ीम अनवर खान को ग्रेटर नोएडा के लिए क्षेत्र कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात किया है,इस से पहले अज़ीम अनवर राज्य सभा सचिवालय की अलग अलग शाखाओं में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।


इस दौरान अज़ीम अनवर खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ग्रेटर नोएडा में आपातकालीन सेवाओं और कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ साथ शिक्षण संस्थानों बेहतर शिक्षा के लिए उन्हों जो जिम्मेदारी केंद्रीय सचिवालय की तरफ से दी गई है उसे वो पूरी ईमानदारी और लगन के साथ पूरा करने की कोशिश करेंगे,बतौर कल्याण अधिकारी ग्रेटर नोएडा के सभी विभागों के साथ सामंजस्य बना कर काम करेंगे ताकि शासन की मंशा के अनुसार सभी नागरिकों के हितों की रक्षा की जा सके।

गौर तालाब रहे कि जिला मुख्यालय से लगभग 36 किलोमीटर दूर शाहगंज कस्बा के पास स्थित सबरहद गांव निवासी अज़ीम अनवर खान का जीवन संघर्षों से भरा रहा है, प्रारंभिक शिक्षा मदरसा से लेने के बाद अज़ीम ने उच्च शिक्षा के लिए जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय का रुख किया और वहीं रहते हुए सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की,और पहली ही कोशिश में कामयाबी हासिल कर राज्य सभा सचिवालय में अधिकारी के रूप में तैनाती पाकर न सिर्फ अपना बल्कि शिराज़ ए हिंद के नाम से मशहूर जौनपुर जनपद का नाम रौशन किया।

*Happy New Year 2025: प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy New Year 2025: प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें