एसपी जौनपुर का अब तक का सबसे बड़ा एक्शन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा ने 11 थानों पर तैनात पासपोर्ट पटल देखने वाले 4 हेड कांस्टेबलों और 7 कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया। ऐसा पहली बार हुआ है कि धन उगाही के संदेह में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार निलंबित किए गए हेड कांस्टेबलों में अजय तिवारी थाना जफराबाद, दिलीप कुमार लाइन बाजार, मिथिलेश कुमार सिंह शहर कोतवाली, रमेश सिंह मीरगंज, कांस्टेबलों में पवन साहनी चंदवक, अभय यादव सिकरारा, सत्यम सिंह तेजी बाजार, विकास गुप्त बक्शा, अजीत कुमार केराकत, रोहन कुमार गौराबादशाहपुर और संदीप कुमार थाना पवारा शामिल हैं। एसपी ने बताया कि मंगलवार को जनपद के विभिन्न थानों के पारपत्र रजिस्टर का अवलोकन किया गया।
इसका मकसद आवेदकों से फीडबैक लेना था, लेकिन रजिस्टर में उनका मोबाइल नंबर अंकित नहीं मिला। इससे साफ जाहिर होता है कि ऐसा जान-बूझकर किया गया। आवेदकों का मोबाइल नंबर अंकित किए जाने को कई बार निर्देश दिए गए थे। यह इस बात का द्योतक है कि संबंधित पुलिस कर्मी कर्तव्य पालन में घोर उदासीनता बरतते हुए मनमानी कर रहे थे। इनके विरुद्ध विभागीय जांच भी कराई जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे और भी कार्रवाई की जाएगी।