Prayagraj News : हिंदी सीरियल 'रब्बा कैसी है प्रीत बनाई' में गाने का मौका मिला सिंगर रूपेश मौर्य मार्शल को | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। भोजपुरी व हिंदी एल्बम में अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं सिंगर रूपेश मौर्य मार्शल को प्रयागराज में बन रही हिंदी टीवी सीरियल 'रब्बा कैसी है प्रीत बनाई' में गाने का मौका मिला संवाददाता हिमांशु यादव से बात करते हुए बताया की और इस अवसर के लिए निर्माता निर्देशक श्याम कमल यादव व निर्देशक सुधीर सिन्हा व सीरियल के प्रोड्यूसर बब्बन यादव का धन्यवाद दिया।
![]() |
Ad |