Mumbai News : गुरुनानक डिग्री कॉलेज ने केजे सोमैया को 59 रनों से किया पराजित | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुम्बई। कलीना यूनिवर्सिटी, मुंबई में गुरु नानक डिग्री कॉलेज एवं केजे सोमैया कॉलेज के बीच हो रहे मुंबई यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में आज गुरु नानक डिग्री कॉलेज ने अपने प्रतिद्वंदी के जे सोमैया कॉलेज को 59 रन से पराजित किया। गुरु नानक कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर कुल 172 रन बनाए गुरु नानक कॉलेज का मुकाबला करने मैदान में उतरी, के जे सोमैया की पूरी टीम 113 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया आलोक सिंह, 52 गेंद में 72 रन, प्रेम मिश्रा 18 गंदे 33 रन, सुजल अखावत, 36 गेंदे 32 रन, तथा गुरु नानक क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा बाजी एवं क्षेत्र रक्षण में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, अविनाश शर्मा 3 ओवर में 3 विकेट 7 रन, आलोक सिंह तीन ओवर 16 रन 2 विकेट,, सुजल अखावत,एवं नीलकांत नायक ने एक एक विकेट लेकर सामने वाली टीम के हौसले पस्त कर दिए।दोनों तरफ से अच्छे प्रदर्शन हो रहे क्रिकेट प्रेमियों का दिल खुशियों से झूम उठा और पूरा खेल परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गोज उठा।
![]() |
Ad |