Jaunpur News : जेसीआई शाहगंज सिटी ने श्रमिकों को दी ऊनी टोपी

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर।
स्थानीय नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर दिहाड़ी श्रमिकों को गर्म टोपी वितरित किया। यह कार्यक्रम संस्था के पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल के पिता रामानंद गुप्त की पुण्य स्मृति में आयोजित हुआ। कोतवाली चौराहे के पास आयोजित कार्यक्रम में 65 मजदूरों को ऊनी टोपी वितरित किया गया और उन्हें ठंड से बचकर रहने की सलाह दी गई।
संस्थाध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि दिहाड़ी मजदूर रोज सुबह ही काम की तलाश में निकलते हैं और देर शाम वापस लौटते हैं। उन्हें ठंड लगने और बीमार होने का खतरा बना रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था ने दिहाड़ी मजदूरों को टोपी वितरित करने का कार्य किया। यह आयोजन पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल के पिता और नगर के प्रमुख समाजसेवी रहे रामानंद गुप्त की पुण्यतिथि के अवसर पर हुआ। इस मौके पर मजदूरों को ठंड से बचने और पूरे बदन को ढकने वाले कपड़े पहनने की सलाह दी गई। सचिव आदित्य अग्रहरि ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सौरभ सेठ, आशीष जायसवाल, रोहित गुप्ता, आशीष प्रीतम, उज्ज्वल सेठ, वीरेंद्र जायसवाल, रवि अग्रहरि, धीरज जायसवाल, अनूप गुप्ता, डॉ बालाजी राव, संदीप यादव, देवी प्रसाद चौरसिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें