Jaunpur News : सीएससी केन्द्र संचालक ने रेलवे टिकट देने के नाम पर युवक का हड़प लिये 7500 रूपये

पुलिस ने दी गयी तहरीर पर सीएससी केन्द्र संचालक के विरूद्ध दर्ज किया मुकदमा
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर।
एक तो चोरी, दूसरे सीना जोरी वाली कहावत जफराबाद थाना क्षेत्र के सेवईनाला स्थित सीएससी केंद्र संचालक पर सटीक बैठती है। केंद्र संचालक ने युवक से टिकट के नाम पर दो बार में 7500 रुपए ऐंठ लिये और युवक द्वारा अपने पैसे मांगने पर रंगबाजी करते हुए मारपीट दिया। पीड़ित युवक ने केंद्र संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के इमलो पांडेय पट्टी गांव निवासी जीवा गुप्ता ने मुंबई जाने हेतु गौरबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव निवासी सूरज जिसकी जफराबाद थाना क्षेत्र के सेवाईनाला बाजार में सीएससी केंद्र है, उसे मुंबई जाने हेतु टिकट के लिए 5000 दिया था। संचालक सूरज यादव ने जीवा गुप्ता को टिकट देने को कौन कहे दुबारा टिकट के नाम पर उसे ढाई हजार रुपए और ऑनलाइन जमा करवाये। इस तरह से केंद्र संचालक ने उसे कुल साढे 7 हजार रुपए टिकट के नाम पर जमा करवा लिये। इसके बाद भी केंद्र संचालक द्वारा जीवा को टिकट नहीं दिया गया।
जब जीवा ने सूरज यादव से दिए हुए पैसे की मांग की तो केंद्र संचालक सीना जोरी करते हुए उसे अपनी दुकान में बंद कर मारने पीटने लगा तथा दुकान से मोबाइल चोरी का आरोप जीवा पर लगाने लगा। घटना से घबराए पीड़ित जीवा ने जफराबाद थाने पर प्रार्थना पत्र देकर उक्त केंद्र संचालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया।
इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि मामला पंजीकृत कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।


S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें