Jaunpur News : बिना संघर्ष के शिक्षक हितों की रक्षा कर पाना संभव नहीं : रमेश सिंह
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) गुट की एक बैठक जिलाध्यक्ष तेरस यादव की अध्यक्षता में टीडी इण्टर कालेज में प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह, प्रान्तीय उपाध्यक्ष राकेश सिंह की उपस्थिति में हुई। इस मौके पर रमेश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय शिक्षकों के लिए अत्यधिक चुनौतीपूर्ण है और बिना संघर्ष के शिक्षक हितों की रक्षा कर पाना संभव नहीं है इसलिए सभी शिक्षक साथियों को एकजुट रहते हुए जनपद स्तर पर लम्बित कुछ प्रमुख समस्याओं जैसे-तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान, वरिष्ठता सूची के प्रकाशन तथा अवशेष देयकों के भुगतान, एनपीएस के अन्तरण, चयन व प्रोन्नत वेतनमान, आगामी 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति देयकों के भुगतान के साथ प्रदेश स्तर पर सभी माध्यमिक शिक्षकों की सेवाओं के सुरक्षा सम्बन्धी धाराओं 18 व 21 की बहाली, नये आयोग की नियमावली में सम्मलित कराने हेतु जोरदार संघर्ष की आवश्यकता है।
प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह ने कहा कि माध्यामिक शिक्षक संघ का इतिहास ही संघर्षों का इतिहास रहा है। जिला संरक्षक शशि प्रकाश मिश्रा ने कहा कि संगठन सदैव शिक्षक हितों के लिए संघर्ष करता रहा है और संरक्षक रमेश सिंह इसके पर्याय है। इण्टर कालेज सिरसी के शिक्षक अरविंद सिंह को विद्यालय प्रबंधन द्वारा अनुचित ढंग से निलंबित कर दिया गया था, लेकिन संरक्षक रमेश सिंह ने उक्त निलम्बन को जिला विद्यालय निरीक्षक से बहाल करा दिया है।
मण्डल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने इसे संगठन की जीत बताते हुए शिक्षकों का आह्वान किया कि वे ठुकराई गुट और रमेश सिंह के साथ बने रहें, सफलता अवश्य मिलेगी। संचालन जिलामंत्री ठाकुर प्रसाद तिवारी ने किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष हसन सईद, उपाध्यक्ष दयाशंकर यादव, पारस नाथ सिंह, दिलीप कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, रविन्द्र नाथ मिश्र, सुनील कुमार सिंह, अरविंद सिंह, हिमांशु सिंह, समर बहादुर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, ब्रजेश सिंह, राम प्रकाश यादव, ब्रजेन्द्र सिंह, अवनीश कुमार मौर्य, अखिलेश सरोज, सुबास सिंह, सन्तोष कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News