Jaunpur News : रोटरी क्लब ने शिविर लगाकर वृद्धजनों का कराया नेत्र परीक्षण | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। रोटरी क्लब ने शुक्रवार को वृद्धाश्रम में डा. अजय पांडेय की मदद से सभी वृद्ध जनों का नेत्र परीक्षण करके उन्हें दवा वितरित किया। इस दौरान 3 वृद्धजनों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिसके बारे में बताया गया कि उनका उपचार निःशुल्क जिला पुरुष अस्पताल सदर में कराया जायेगा। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष श्याम वर्मा ने बताया कि 16 दिसम्बर को जिला पुरुष अस्पताल सदर के सहयोग से रोटरी क्लब द्वारा नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित होगा जहां जनपद के सभी मोतियाबिंद मरीजों की जांच एवं चिन्हित कर ऑपरेशन किया जाएगा। रोटरी क्लब के इस महान कार्यक्रम में सहयोग करते हुये लोग अपने आस-पास अगर कोई ऐसे वृद्धजन हों जिनकी आंखों मोतियाबिंद है, उन्हें 16 दिसंबर प्रातः 10 बजे जिला पुरुष अस्पताल में आधार कार्ड लेकर जरूर आयें। इस अवसर पर सचिव शिवांशु श्रीवास्तव, रविकान्त जायसवाल, रवि चौबे प्रबंधक वृद्धाश्रम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |