Jaunpur News : बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में जुटे 4 जिलों के खिलाड़ी | Naya Savera Network
- दो दिवसीय मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग की 46वीं मंडल स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता बीआरपी इन्टर कालेज के मैदान में शुरू हुई। मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंसू, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा व समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक वाराणसी मण्डल उमेश कुमार शुक्ला और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने अतिथियों को बुके प्रदान कर, बैच लगाकर और कैप पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर गुब्बारे को आकाश में छोड़ा। मशाल जलाकर धावक बिन्दु पटेल को प्रदान किया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों को खेल की शपथ भी दिलायी। आकर्षक मार्च पास्ट निकाला गया, जिसमें रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चे जनपदवार प्रदर्शन कर रहे थे। मार्च पास्ट की सलामी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने ली। बच्चों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि श्री प्रिंसू ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। उन्होंने बच्चों से खेल को खेल भावना से खेलने और प्रतिस्पर्धा के दौरान प्रेम और सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों में संकल्प को पूर्ण करने के लिए असीम ऊर्जा है उसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों को खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि खेल न केवल उनके शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि मानसिक और सामाजिक कौशल के विकास के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। सहायक शिक्षा निदेशक प्राचार्य डायट विनोद कुमार शर्मा ने खेलकूद को जीवन की आत्मा बताते हुए कहा कि अनुशासित खेल से जीवन में अनुशासन बनाए रखा जा सकता है।
अतिथियों का स्वागत करते हुए एडी बेसिक उमेश कुमार शुक्ल ने बताया कि मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली व जौनपुर जिलों की टीमें हिस्सा ले रही है। आयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह् प्रदान किया। संचालन बीईओ रमेश चन्द्र पटेल, मनीषी श्रीवास्तव, सैय्यद मो. मुस्तफा, प्रीति श्रीवास्तव, नुपुर श्रीवास्तव, शैलेश मिश्रा, राम दुलार यादव ने किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी डॉ. अरविंद कुमार पाठक, गाजीपुर हेमंत राव, प्रधानाचार्य बीआरपी इंटर कालेज डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव सहित जनपद व मण्डल के कई खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News