Jaunpur News : महिलाओं की बांझपन समस्या का होगा समाधान | Naya Savera Network
- आशीर्वाद कॉस्मेटिक गायनेकोलॉजी व आईवीएफ सेंटर का शुभारंभ
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। महिलाओं की स्वास्थ्य देखभाल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में पॉलीटेक्निक चौराहा स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल ने कदम आगे बढ़ाया है। हास्पिटल में अत्याधुनिक कास्मेटिक गायनेकोलॉजी व आईवीएफ सेंटर का शुभारंभ पूर्व विभाग अध्यक्ष गायनिकोलाजी डॉ मंजू वर्मा, डॉ शुभा सिंह, शकुंतला यादव, डॉ अंजू, डॉ लालजी प्रसाद, डॉ आरके गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके किया किया। इस मौके पर डॉ अंजू ने कहा कि यह सेंटर महिलाओं के लिए उन्नत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है। इस सेंटर का उद्देश्य महिलाओं को बांझपन से जुड़ी समस्याओं और सम्पूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों का समग्र समाधान प्रदान करना है।
मुख्य अतिथि डॉ मंजू वर्मा ने कहा यह सेंटर महिलाओं के स्वास्थ्य और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। हमारा लक्ष्य उन्नत तकनीकों के माध्यम से बेहतर और निजी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा। इस सेंटर में आधुनिक आईवीएफ सुविधाएं जैसे आईवीएफ, आईसीएसआई, एग फ्रीजिंग और जेनेटिक टेस्टिंग उपलब्ध हैं। साथ ही कास्मेटिक गायनेकोलॉजी विभाग में लेबियोप्लास्टी, वैजाइनल रीजुवनेशन और पोस्ट-प्रेग्नेंसी ट्रीटमेंट्स जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। आशीर्वाद हॉस्पिटल के संस्थापक, डॉ. विनोद और डॉ. अंजू कनोजिया ने कहा कि यह सेंटर महिलाओं को सम्पूर्ण स्वास्थ्य की बेहतरीन सेवाएं एक ही छत के नीचे प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य महिलाओं को उनकी व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार उच्च स्तरीय सेवाएं देकर उनके स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन में सुधार करना है। अतिथियों ने सेंटर की अत्याधुनिक सुविधायों का अवलोकन किया और इसके बेहतरीन प्रयासों की सराहना की। महिलाओं के स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह सेंटर एक नई क्रांति लाएगा और हजारों महिलाओं और दंपतियों के लिए उम्मीद की नई किरण साबित होगा। इसमें जौनपुर ऑबस और गायनी एसोसिएशन के सभी सदस्य, डॉ. प्रियंबदा, डॉ. अंबर खान, डॉ. शैली निगम, डॉ. राश्मि मौर्य, डॉ. शोभा बिंद, डॉ. कुशुम पांडे, डॉ. शिल्पी सिंह, डॉ. रीता दुबे, डॉ. बीना त्रिपाठी, डॉ. पंखुड़ी श्रीवास्तव, डॉ. पी. सिंह, डॉ. स्वेता गुप्ता, पूजा यादव, डॉ. प्रिया पाटिल उपस्थित रहे। आये हुए सभी आंगतुकों का स्वागत आरडी चौधरी, सुनील कनौजिया, गुंजन श्रीवास्तव, मो. अज़हर और आभार डॉ विनोद कुमार ऑर्थो सर्जन ने व्यक्त किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News