Jaunpur News : पुनर्मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट | Naya Savera Network
श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। शाहगंज ब्लाक के सोंधी स्थित कार्यालय सभागार में वार्ड संख्या आठ के जिला पंचायत सदस्यों की होने वाली पुनर्मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गई है। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने रविवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल का भौगोलिक निरीक्षण किया गया। इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर भेज दी जाएगी। पुनर्मतगणना की सुरक्षा के लिए कहां कितनी फोर्स लगेगी। यह जिला मुख्यालय से तय होगा। मतगणना के दिन जरूरत पड़ने पर संभावित जगहों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। बता दें कि वर्ष 2021 के जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में वार्ड संख्या आठ से शोले राजभर निर्वाचित घोषित हुए थे। मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए पाराकमाल गांव निवासी प्रत्याशी मौलाना मतिउद्दीन ने न्यायालय में याचिका दाखिल किया था। इस मामले में अपर जिला जज चतुर्थ न्यायालय ने निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण तरीके से पुनः न्याय पंचायत पाराकमाल के 25 बूथों की मतगणना का आदेश पारित किया है। वार्ड संख्या 8 के प्रत्याशियों की 20 दिसंबर को पुनर्मतगणना होगी। इसकी सूचना सभी 13 प्रत्याशियों को पत्र के माध्यम भेजी जा चुकी है।