उत्कृष्ट कार्य के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनारायण यादव सम्मानित | Naya Savera Network
- अपने समर्पण भाव एवं कठिन परिश्रम से देवा विकासखण्ड के विद्यालयों को निपुण बनाने में रहा उल्लेखनीय योगदान
- कार्यक्रम के साक्षी रहे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शैक्षणिक नवाचारों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कराने व उत्कृष्ट वातावरण सृजित कराये जाने के उपलक्ष्य में बाराबंकी जिले के विकासखण्ड देवा के स्कूलों को निपुण बनाने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनारायण यादव को महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि विकासखण्ड देवा के खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनारायण यादव ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विकासखण्ड देवा के स्कूलों को शत-प्रतिशत निपुण बनाने हेतु शिक्षकों से कुशल समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना बनाकर, शिक्षकों को प्रोत्साहित कर अच्छा कार्य किया।
रामनारायण द्वारा विभाग की महत्वाकांक्षी कायाकल्प योजना के अंतर्गत अंतरविभागीय समन्वय एवं जनसमुदाय से सहयोग तथा सीआरएस के माध्यम से विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाएं स्थापित करने और विद्यालयों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना कराने हेतु उल्लेखनीय कार्य किया गया है जिससे विकासखण्ड देवा की शैक्षणिक तस्वीर बदली है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किए जा रहे प्रयास व कठिन परिश्रम और समर्पण भाव ने इस सफलता को संभव बनाया है। सबकुछ सकारात्मक रहा तो फरवरी 2025 तक विकासखण्ड देवा के सभी विद्यालय शत-प्रतिशत निपुण बन सकेंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी देवा रामनारायण के इस कार्य से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी एवं विकास खण्ड के सम्मानित शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा है। इस कार्यक्रम के साक्षी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा संदीप सिंह भी उपस्थित रहे।