Jaunpur News : टीकाकरण के लिये संगोष्ठी का हुआ आयोजन | Naya Savera Network
राकेश शर्मा
खेतसराय, जौनपुर। विकास खंड शाहगंज सोंधी के सभागार में मंगलवार को टीकाकरण जागरूकता हेतु संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें डॉ नरेंद्र सिंह जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ अभिजीत जोशे सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर की उपस्थिति में मेडिकल ऑफिसरों, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन के साथ बच्चों के नियमित टीकाकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों दिया। साथ ही बताया कि बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने खास तौर से वैक्सीन प्रीवेंटेबल डिजीज खसरा एवं रूबेला पिछले 3 माह के दौरान किसी व्यक्ति को बुखार के साथ चकत्ते लाल दाने हो खसरा एवं रूबेला के अंतर्गत आता है। पिछले 6 माह के दौरान 15 वर्ष तक का कोई भी बच्चा जिसका कोई भी अंग किसी भी कारण अचानक लुज अथवा कमजोर पड़ गया हो।
उन्होंने कहा कि गला घोटू ये किसी व्यक्ति को बुखार गले में दर्द एवं टांसिल का लाल होना या खांसी एवं टांसिल या उसके आस पास व्हाइट डार्क ग्रे या झिल्ली होना किसी व्यक्ति को कम से कम दो सप्ताह से खांसी हो, इसमें कोई भी एक लक्षण हो खांसी का लगातार होना, खांसने के बाद सांस लेने की जोरदार आवाज होना खासने के तुरंत बाद उल्टी होना, काली खांसी के लक्षण है। नवजात टिटनेस जीवन के पहले 2 दिन के दौरान चूसने एवं रोगों की सामान्य क्षमता वाला कोई नवजात जिसे 3 दिन से 28 दिन की आयु के बीच सामान्य रूप से मां का दूध न चूस पाना या ना रोना शरीर का कड़ापन चमकी का लक्षण हैं। उन्होंने बताया कि आज बीमारियों के बचाव के लिए टीकाकरण बहुत महत्वपूर्ण है जिसके लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है और प्रत्येक शनिवार और बुधवार को टीकाकरण किया जाता है। अभी इमेज रूबेला अभियान और 8 दिसंबर से सघन पल्स पोलियो अभियान क्रियान्वयन के बारे में जानकारी साझा किया गया।
बैठक में गुरदीप कौर डीएमसी यूनिसेफ, डा. मसूद अहमद खान, डा. सुधाकर सिंह चौहान, डा. विवेक आनंद कुशवाहा, डा0 फैज़ान अंसारी, डाo समरीन, अरुण उपाध्याय, अवधेश तिवारी, राहुल यादव, विप्लव यादव आदि लोग उपस्थित थे। संगोष्ठी के पश्चात टीम लेदरही ग्राम में टीकाकरण से झिझक/इनकार करने वाले परिवारों के यहां भ्रमण कर टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया गया।
खेतसराय, जौनपुर। विकास खंड शाहगंज सोंधी के सभागार में मंगलवार को टीकाकरण जागरूकता हेतु संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें डॉ नरेंद्र सिंह जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ अभिजीत जोशे सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर की उपस्थिति में मेडिकल ऑफिसरों, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन के साथ बच्चों के नियमित टीकाकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों दिया। साथ ही बताया कि बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने खास तौर से वैक्सीन प्रीवेंटेबल डिजीज खसरा एवं रूबेला पिछले 3 माह के दौरान किसी व्यक्ति को बुखार के साथ चकत्ते लाल दाने हो खसरा एवं रूबेला के अंतर्गत आता है। पिछले 6 माह के दौरान 15 वर्ष तक का कोई भी बच्चा जिसका कोई भी अंग किसी भी कारण अचानक लुज अथवा कमजोर पड़ गया हो।
उन्होंने कहा कि गला घोटू ये किसी व्यक्ति को बुखार गले में दर्द एवं टांसिल का लाल होना या खांसी एवं टांसिल या उसके आस पास व्हाइट डार्क ग्रे या झिल्ली होना किसी व्यक्ति को कम से कम दो सप्ताह से खांसी हो, इसमें कोई भी एक लक्षण हो खांसी का लगातार होना, खांसने के बाद सांस लेने की जोरदार आवाज होना खासने के तुरंत बाद उल्टी होना, काली खांसी के लक्षण है। नवजात टिटनेस जीवन के पहले 2 दिन के दौरान चूसने एवं रोगों की सामान्य क्षमता वाला कोई नवजात जिसे 3 दिन से 28 दिन की आयु के बीच सामान्य रूप से मां का दूध न चूस पाना या ना रोना शरीर का कड़ापन चमकी का लक्षण हैं। उन्होंने बताया कि आज बीमारियों के बचाव के लिए टीकाकरण बहुत महत्वपूर्ण है जिसके लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है और प्रत्येक शनिवार और बुधवार को टीकाकरण किया जाता है। अभी इमेज रूबेला अभियान और 8 दिसंबर से सघन पल्स पोलियो अभियान क्रियान्वयन के बारे में जानकारी साझा किया गया।
बैठक में गुरदीप कौर डीएमसी यूनिसेफ, डा. मसूद अहमद खान, डा. सुधाकर सिंह चौहान, डा. विवेक आनंद कुशवाहा, डा0 फैज़ान अंसारी, डाo समरीन, अरुण उपाध्याय, अवधेश तिवारी, राहुल यादव, विप्लव यादव आदि लोग उपस्थित थे। संगोष्ठी के पश्चात टीम लेदरही ग्राम में टीकाकरण से झिझक/इनकार करने वाले परिवारों के यहां भ्रमण कर टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया गया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News