Jaunpur News : छात्र की पिटाई का आरोप लगाते हुये भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी ने किया प्रदर्शन | Naya Savera Network
विपिन मौर्य
मछलीशहर, जौनपुर। शिक्षक पर छात्र की पिटाई का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने तहसील में धरना प्रदर्शन किया।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ को ज्ञापन देकर शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग किया। आरोप लगाया गया कि 25 नवंबर को स्थानीय विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कादनपुर के कक्षा 4 के छात्र गगन गौतम पुत्र संजय गौतम की नल पर पानी पीने के दौरान प्रधानाध्यापक रमेश यादव ने लात-घूंसों से पीटा और जातिसूचक गाली देकर विद्यालय से भगा दिया। घटना के बाबत उसी दिन कोतवाली में तहरीर दी गयी लेकिन आज तक शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। वहीं आरोपी प्रधानाध्यापक का कहना है कि पानी पीते समय दो बच्चों में मारपीट शुरू हो गई तो मैंने डांटकर अगल हटा दिया। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निराधार है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर को प्रकरण की जांचकर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया है। प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वालों में संदीप गौतम, अनिल गौतम, एसपी मानव, विजय कुमार, अजय राव, अरविंद रावण, सूरज भारतीय, डीके तलवार आदि उपस्थित रहे।
मछलीशहर, जौनपुर। शिक्षक पर छात्र की पिटाई का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने तहसील में धरना प्रदर्शन किया।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ को ज्ञापन देकर शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग किया। आरोप लगाया गया कि 25 नवंबर को स्थानीय विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कादनपुर के कक्षा 4 के छात्र गगन गौतम पुत्र संजय गौतम की नल पर पानी पीने के दौरान प्रधानाध्यापक रमेश यादव ने लात-घूंसों से पीटा और जातिसूचक गाली देकर विद्यालय से भगा दिया। घटना के बाबत उसी दिन कोतवाली में तहरीर दी गयी लेकिन आज तक शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। वहीं आरोपी प्रधानाध्यापक का कहना है कि पानी पीते समय दो बच्चों में मारपीट शुरू हो गई तो मैंने डांटकर अगल हटा दिया। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निराधार है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर को प्रकरण की जांचकर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया है। प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वालों में संदीप गौतम, अनिल गौतम, एसपी मानव, विजय कुमार, अजय राव, अरविंद रावण, सूरज भारतीय, डीके तलवार आदि उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News