Jaunpur News : नए मंडल अध्यक्ष का भाजपा पदाधिकारियों ने किया विरोध | Naya Savera Network
- प्रदेश नेतृत्व को हस्ताक्षरयुक्त पत्र भेजकर मनोनयन निरस्त करने की मांग
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। मंडल अध्यक्ष की घोषणा के बाद स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता मुखरित हो विरोध कर रहे हैं। विरोध के दूसरे दिन नगर स्थित माही वाटिका में एकत्रित 50 कार्यकर्ताओं ने मनोनयन का विरोध करते हुए अपने हस्ताक्षर युक्त पत्र प्रदेश नेतृत्व को भेजा है।
प्रदेश निवार्चन अधिकारी महेंद्र नाथ पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि मनोनयन पक्षपात पूर्ण हुआ है। मानक की अनदेखी कर धनबल को वरीयता दी गई है। ऐसे में मनोनयन निरस्त कर फिर से चुनाव किया जाय। यदि प्रदेश नेतृत्व कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर एक पक्षीय निर्णय लेता है जो पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले सदस्य अपने को पार्टी से बाहर कर लेंगे। उक्त स्थान पर नारेबाजी करने के साथ ही बैठक कर उक्त निर्णय लिया गया है। मंगलवार को विरोध प्रदर्शन में रामचंद्र बिन्द, सतीश पांडेय, राम प्रसाद गुप्ता, शिवप्रसाद गुप्त, जयानन्द चौबे, राजन सिंह, प्रीति प्रजापति, लाल साहब सिंह, विपिन सिंह, अभयराज यादव, धर्मेंद्र चौहान, मातादीन पटेल, संतोष शर्मा, भूपेन्द्र चौहान, हैप्पी सिंह, रमाशंकर पटेल, महेंद्र पटेल समेत 50 लोग शामिल रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News