Jaunpur News : हुबेदार पटेल अध्यक्ष, नंदलाल यादव महामंत्री निर्वाचित | Naya Savera Network
- तहसील अधिवक्ता समिति चुनाव की मतगणना सम्पन्न
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। 2024 के आखिरी दिन तहसील अधिवक्ता समिति चुनाव की मतगणना का परिणाम घोषित कर दिया गया। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हुबेदार पटेल को 130 मत, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को 108 मत एवं बृजेश कुमार श्रीवास्तव को 41 मत प्राप्त हुए। हुबेदार पटेल 22 मतों से विजई हुए। 7 मत निरस्त हुआ। वहीं महामंत्री पद पर नंदलाल यादव 120 मत पाकर निर्वाचित हुए, अवनींद्र दूबे को 92 एवं आलोक कुमार विश्वकर्मा को 67 मत मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित संजीव चौधरी को 146 एवं निकटतम प्रतिद्वंदी रमेश प्रताप सिंह को 132 मत मिले, उपाध्यक्ष दो पद (10 वर्ष से अधिक अनुभव) पद पर निर्वाचित राजेश कुमार पटेल 156 मत, जितेंद्र प्रताप यादव को 124 मत मिले जबकि अशोक कुमार मिश्रा 123 मत पाकर तीसरे नंबर पर रहे और एक मत से पराजित हुए। कोषाध्यक्ष पद पर सतीश कुमार 180 मत पाकर विजई हुए।
वहीं संदीप श्रीवास्तव को मात्र 99 मत प्राप्त हुए, संयुक्त सचिव प्रशासन राम सिंह पटेल 182 मत पाकर निर्वाचित हुए जबकि अनुराग श्रीवास्तव को 95 मत प्राप्त हुए। शेष पदों उपाध्यक्ष एक पद (10 वर्ष से कम अनुभव) बलराम यादव, संयुक्त सचिव प्रकाशन पर अविनाश कुमार, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पर बालकुमार, आय व्यय निरीक्षक पद पर अनिल कुमार, कार्यकारिणी 6 पद (15 वर्ष से अधिक अनुभव) पर अरुण कुमार चौरसिया, हरिश्चन्द्र शुक्ला, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सदस्य कार्यकारिणी 6 पद (15 वर्ष से कम अनुभव) पद के लिए रमाशंकर पटेल, हरिश्चंद्र यादव का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। एल्डर्स कमेटी/चुनाव संचालन समिति के दिनेश चंद्र सिन्हा, केदारनाथ यादव, ब्रह्मदेव शुक्ल, अशोक कुमार श्रीवास्तव, हरिनायक तिवारी एवं महामंत्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव, अजय सिंह, भरत लाल यादव, बाबू राम की उपस्थिति में मतगणना सम्पन्न हुई। कुल 300 मतदाताओं में 285 लोगों ने मतदान किया। मतगणना स्थल पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह ने चक्रमण किया। मतगणना स्थल पर भारी पुलिस तैनात रहा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News