Jaunpur News : चोरी की घटनाओं में वृद्धि से लोगों में भय व असुरक्षा का वातावरण व्याप्त | Naya Savera Network
चोरों ने एक ही रात दो गांवों में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस बेखबर
गुमटी में तीसरी बार चोरी कर हजारों रूपये के सामान पर फेरा हाथ
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के तरियारी गांव निवासी जीउत यादव पुत्र खदेरन चाय-पान की गुमटी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते है। रोज की भांति दुकान बंद कर अपने घर चले गए। आधी रात बाद चोर गुमटी का ताला तोड़कर रखा गुटखा, सिगरेट, पान समेत इत्यादि सामग्री लेकर फरार हो गये।
वहीं 2 सौ मीटर दूर स्थित संजय यादव पुत्र रमाशंकर यादव के विशाल पुस्तक भंडार की दुकान के दिवाल में जुड़ाई के लिए छोड़े गए ख़ाखें के सहारे चोर छत पर चढ़ ईंट काट दुकान में प्रवेश करने का प्रयास किए मगर सफलता नहीं मिलते देख बैरंग लौट गये। दुकानदार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो गुमटी का ताला टूटा देख आवाक रह गया। तत्पश्चात गुमटी खोल देखा तो सारा सामान गायब रहा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। इस बाबत जीउत यादव ने बताया कि गुमटी में यह तीसरी बार चोरी हुई है। वहीं संजय यादव ने बताया कि इसके पूर्व में मेरी दुकान में चोरी हुई थी और यह इस बार भी चोरी करने का प्रयास किए मगर ग़नीमत रही कि छत को तोड़ने में असफल रहे।
चोरों ने खाली पड़े घर को खंगाला, पुलिस की निष्क्रियता से लोगों में आक्रोश
क्षेत्र के मल्लूपुर गांव निवासी दीपक सरोज पुत्र पलकधारी सरोज के घर से दो सौ मीटर दूर सिवान में खेतों के सिंचाई के लिए लगे पंपिंग सेट के दरवाजे का ताला काटकर अंदर घुसे चोरों ने स्टेपलाइजर व स्टार्टर को लेकर चंपत हो गए। वहीं बगल के खेत में बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोर बड़े ही इत्मीनान से खंगालने के साथ ही घर में रखे बेसकीमती जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गये। भुक्तभोगी अंतिमा सरोज पत्नी मुन्ना सरोज घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मैं अपने माइके गई हुई थी। पड़ोसियों द्वारा चोरी की घटना की जानकारी हुई। फलस्वरूप चोरी की घटना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। क्षेत्र में आए दिन नदियों की बाढ़ की तरह घटित हो रही चोरी की घटनाओं में वृद्धि से आम जनमानस में भय व असुरक्षा का वातावण व्याप्त हो गया है। वहीं पुलिस की निष्क्रियता को लेकर लोगों में भय और आक्रोश पनपता नजर आ रहा है।
गुमटी में तीसरी बार चोरी कर हजारों रूपये के सामान पर फेरा हाथ
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के तरियारी गांव निवासी जीउत यादव पुत्र खदेरन चाय-पान की गुमटी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते है। रोज की भांति दुकान बंद कर अपने घर चले गए। आधी रात बाद चोर गुमटी का ताला तोड़कर रखा गुटखा, सिगरेट, पान समेत इत्यादि सामग्री लेकर फरार हो गये।
वहीं 2 सौ मीटर दूर स्थित संजय यादव पुत्र रमाशंकर यादव के विशाल पुस्तक भंडार की दुकान के दिवाल में जुड़ाई के लिए छोड़े गए ख़ाखें के सहारे चोर छत पर चढ़ ईंट काट दुकान में प्रवेश करने का प्रयास किए मगर सफलता नहीं मिलते देख बैरंग लौट गये। दुकानदार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो गुमटी का ताला टूटा देख आवाक रह गया। तत्पश्चात गुमटी खोल देखा तो सारा सामान गायब रहा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। इस बाबत जीउत यादव ने बताया कि गुमटी में यह तीसरी बार चोरी हुई है। वहीं संजय यादव ने बताया कि इसके पूर्व में मेरी दुकान में चोरी हुई थी और यह इस बार भी चोरी करने का प्रयास किए मगर ग़नीमत रही कि छत को तोड़ने में असफल रहे।
चोरों ने खाली पड़े घर को खंगाला, पुलिस की निष्क्रियता से लोगों में आक्रोश
क्षेत्र के मल्लूपुर गांव निवासी दीपक सरोज पुत्र पलकधारी सरोज के घर से दो सौ मीटर दूर सिवान में खेतों के सिंचाई के लिए लगे पंपिंग सेट के दरवाजे का ताला काटकर अंदर घुसे चोरों ने स्टेपलाइजर व स्टार्टर को लेकर चंपत हो गए। वहीं बगल के खेत में बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोर बड़े ही इत्मीनान से खंगालने के साथ ही घर में रखे बेसकीमती जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गये। भुक्तभोगी अंतिमा सरोज पत्नी मुन्ना सरोज घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मैं अपने माइके गई हुई थी। पड़ोसियों द्वारा चोरी की घटना की जानकारी हुई। फलस्वरूप चोरी की घटना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। क्षेत्र में आए दिन नदियों की बाढ़ की तरह घटित हो रही चोरी की घटनाओं में वृद्धि से आम जनमानस में भय व असुरक्षा का वातावण व्याप्त हो गया है। वहीं पुलिस की निष्क्रियता को लेकर लोगों में भय और आक्रोश पनपता नजर आ रहा है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News