Jaunpur News : बेगम अख्तर पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित | Naya Savera Network
जौनपुर। संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश बेगम अख्तर पुरस्कार वर्ष 2024-25 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है जिसमें पुरस्कार राशि रु0 5 लाख है। उक्त पुरस्कार हेतु पात्रता कलाकार उ0प्र0 का मूल निवासी अथवा उसकी कर्मभूमि उत्तर प्रदेश होना चाहिए। कलाकार की आयु 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अर्हताएं कलाकार को अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि को भरसक निर्विवाद मानदण्डों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होनी चाहिए। यह पुरस्कार कलाकार के गायन के क्षेत्र में सम्पूर्ण उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जायेगा न कि किसी एक विशिष्ट संरचना के लिए। 'बेगम अख्तर पुरस्कार' का उद्देश्य दादरा, ठुमरी एवं गजल के क्षेत्र में विशेष प्रतिभावान विशिष्ट गायक को, जिसने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ट आयाम स्थापित किया हो तथा राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया हो, को सम्मानित करना है। पुरस्कार सम्बन्धी नियमावली एवं निर्धारित प्रारुप आवेदन पत्र संस्कृति विभाग उ0प्र0 की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। उपरोक्त आवेदन पत्र निर्धारित प्रारुप पर 25 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक सायं 5 बजे तक निदेशक, संस्कृति निदेशालय उ0प्र0 जवाहर भवन नवम् तल लखनऊ-226001 के कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं।
![]() |
Ad |
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News