Jaunpur News : बीडीओ जलालपुर को डीएम ने लगाई फटकार | Naya Savera Network

जिलाधिकारी ने किया ब्लॉक का निरीक्षण
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कार्यालय परिसर में सीमा स्तम्भ रखे गये थे जिन्हें 15 नवम्बर तक राजस्व परिषद के निर्देश के क्रम में गांव की सीमाओं पर आवश्यकतानुसार तथा जहां सीमास्तम्भ क्षतिग्रस्त हो गये थे वहां लगाये जाने थे, लेकिन अब तक नहीं लगाये जाने पर डीएम ने एसडीएम केराकत और खण्ड विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम और बीडीओ जलालपुर के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए 3 दिवस के भीतर सभी सीमा स्तम्भ लगवाने के निर्देश दिये और जियो टैग फोटो पोर्टल पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए।
फैमिली आईडी में कम प्रगति पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त की और प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थिति पंजिका तथा निरीक्षण पंजिका का भी अवलोकन किया। निरीक्षण पंजिका के अवलोकन के दौरान नियमित निरीक्षण नहीं होना पाये जाने पर नाराजगी व्यक्ति करते हुए निर्देश दिया कि जिला स्तरीय अधिकारी 15 दिन के भीतर निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया कि कर्मचारी और अधिकारी समय से आकर लोगों की समस्याओं को सुनते हुए पात्रों को शासन की योजनाओं के लाभ दें। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित पोर्टल पर लम्बित आवेदनों की जानकारी लेते हुए निस्तारण कराने के निर्देश दिये। डीएम ने बीडीओ को निर्देशित किया कि अभिलेखों का रख-रखाव उचित ढंग से किया जाए और कार्यालय में नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिये। इस दौरान कर्मचारीगण सहित अन्य उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें