Jaunpur News : चोरी के सामान संग शातिर चोर गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष तेजीबाजार के नेतृत्व में थाना तेजीबाजार पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.12.2024 को समय करीब 20.15 बजे ऊदपुर नहर की पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त जयदीप यादव पुत्र रामचरित्र यादव निवासी ग्राम सरौली थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 चोरी की मोटरसाइकिल स्पेलेण्डर प्लस एवं 01 तमंचा .315 बोर व 01. जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया, उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।