BREAKING

Jaunpur News : अनुशासन, आत्मरक्षा और आत्मविश्वास का प्रतीक ताइक्वांडो : डॉ. अतुल सिंह | Naya Savera Network

  • 10वीं जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप का पहला दिन सफलतापूर्वक संपन्न
  • खिलाड़ी अनुराग को समर्पित ताइक्वांडो चैंपियनशिप आयोजित

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मंगलम मैरिज हॉल में आयोजित 10वीं जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का पहला दिन उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। यह चैंपियनशिप दिवंगत अनुराग यादव (जौनपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ी) को समर्पित थी। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अतुल सिंह (खेल अधिकारी, जौनपुर) ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ताइक्वांडो न केवल खेल है बल्कि यह अनुशासन, आत्मरक्षा और आत्मविश्वास का प्रतीक है। विशेष अतिथि एडवोकेट दुष्यंत सिंह (अध्यक्ष, जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन) ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में साहस और आत्मनिर्भरता का संचार करता है। ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए यह मंच एक सुनहरा अवसर है। चैंपियनशिप का संचालन अरविंद सिंह (सचिव, जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन) के निर्देशन में हुआ और समन्वयक की भूमिका डॉ. मनोज मानव (कोषाध्यक्ष, जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन) ने निभाई।




चैंपियनशिप में जौनपुर के अनुभवी कोचों का विशेष योगदान रहा, जिनमें अमन डबगरवाल (कोबरा काई एकेडमी), संजय पाल, श्रीमती स्वेता सिंह, आशुतोष सिंह, सोनू बेंवांशी, कुलदीप कुमार, यशवीर सोनकर, डॉ. मनोज मानव (चंद्रावती वॉरियर्स ताइक्वांडो एकेडमी) शामिल रहे। संचालन दीपक सिंह और विमल पाल ने किया। चैंपियनशिप के पहले दिन ताइक्वांडो पूमसे और ऑफिशियल ताइक्वांडो फाइट्स का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस चैंपियनशिप को जौनपुर के प्रतिभाशाली ताइक्वांडो खिलाड़ी दिवंगत अनुराग यादव की स्मृति में समर्पित किया गया। उनकी खेल भावना और उपलब्धियों को याद करते हुए पूरे आयोजन में उन्हें सम्मान दिया गया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें