Jaunpur News : प्रायोगिक मौखिकी परीक्षा में परीक्षक बनाने को लेकर भेदभाव | Naya Savera Network

  • शिक्षकों ने कुलपति, परीक्षा नियंत्रक को दिया ज्ञापन
  • मांगें न माने जाने पर मूल्यांकन के बहिष्कार की धमकी
  • शीतकालीन अवकाश बढ़ाने की मांग

राकेश चौहान
मल्हनी, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन के शिक्षक नेताओं ने कुलपति व परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन दिया। प्रैक्टिकल एवं मौखिक परीक्षाओं में भेदभाव का आरोप लगाया। मांगें न माने जाने पर मूल्यांकन की बहिष्कार की धमकी दिए। 


बता दें कि उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. प्रभाकर सिंह, महामंत्री डॉ. निलेश कुमार सिंह नीलू, पदाधिकारियों के साथ पूर्वांचल विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह से मिले और कहा कि सेमेस्टर परीक्षा 2024-25 की प्रायोगिक एवं मौखिकी परीक्षा में अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षकों का नियुक्त किया गया है जो कभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने नहीं आते हैं और अधिकांश सेवानिवृत हो गए हैं। इसके बावजूद केवल प्रायोगिक मौखिक परीक्षक के रूप में क्यों नामित किए जाते हैं जो गलत है। 

उन्होंने कहा कि अधिसंख्य स्ववित्तपोषित शिक्षक लोग मूल्यांकन भी करते हैं। इसके बावजूद उन्हें मौखिकी प्रायोगिक परीक्षा के रूप में नामित नहीं किया जाता है। इस तरह का भेदभाव शिक्षकों में आक्रोश पैदा करता है। यह विसंगति को दूर करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रैक्टिकल मौखिक परीक्षा में परीक्षक नामित को लेकर मनमानी किया जा रहा है। अगर स्ववितपोषित शिक्षकों को प्रायोगिक मौखिकी परीक्षा में नामित नहीं किया गया तो इसके विरोध में शिक्षक संघ शिक्षकों के साथ मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करेगा। 

शिक्षकों ने कुलपति को इस संबंध में ज्ञापन देकर प्रायोगिक मौखिक परीक्षा में स्ववितपोषित शिक्षकों को परीक्षक नामित करने की मांग की है। इसके साथ 4 जनवरी 2025 से लेकर 10 जनवरी 2025 तक की शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने मांग की कि रविवार को भी विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं संचालित की जा रही है। ऐसे में यदि शीतकालीन अवकाश 4 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक किया जाना चाहिए, जो उचित होगा। इस अवसर पर डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. अरविंद कुमार यादव, डॉ. संजीव कुमार सिंह, डॉ. संजय कुमार यादव, डॉ. आशा सिंह, डॉ. किरण मौर्य, डॉ. सलीम खान मौजूद रहे।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें