Jaunpur News : भूमि विवाद में महिलाओं ने किया चक्का जाम | Naya Savera Network
- सीओ ने समझाकर शांत कराया मामला
अरविंद पटेल
जफराबाद, जौनपुर। नगर पंचायत कचगांव के वार्ड संख्या एक में विवादित जमीन को दो पक्ष जमीन पैमाइश के दौरान आमने सामने हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने एक पक्ष से 3 एवं दूसरे पक्ष से एक लोग को हिरासत में थाने लौट आयी। दूसरी ओर दूसरे पक्ष से मात्र एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा पकड़े जाने के विरोध करते हुए प्रथम के समर्थक पुरूष व महिलाओं ने सिरकोनी-रसैना मार्ग पर कचगांव पानी टंकी के पास चक्का जाम कर दिया। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गये आनंद नामक युवक से सड़क जाम करने वाले संतोष से फोन पर बात कराने पर जाम समाप्त हुआ। सड़क जाम से लगभग एक घंटे तक राहगीर आवागमन को लेकर परेशान रहे।
उक्त वार्ड निवासी ताड़केश्वर यादव व बड़ेलाल व फागूलाल हरिजन का एक किता जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। यादव पक्ष के द्वारा पैमाइश हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस रविवार को दोपहर में लगभग दो बजे लेखपाल महेन्द्र व उप निरीक्षक धनुषधारी पाण्डेय राजस्व टीम के साथ उक्त जमीन के पैमाइश के लिए मौके पर पहुंचे। पैमाइश के दौरान बड़ेलाल व फागूलाल ने पैमाइश सही न किये जाने का आरोप राजस्व टीम पर लगाने लगे, जिसको लेकर यादव से मौके पर ही जमकर विवाद हो गया। मौके पर मौजूद उप निरीक्षक धनुषधारी पाण्डेय व अन्य पुलिस कर्मियों ने विवाद बढ़ता देख एक पक्ष से बड़ेलाल, फागूलाल व आनन्द राव को तथा दूसरे पक्ष से मात्र ओमप्रकाश यादव को हिरासत में लेकर थाने आ गये। दूसरे पक्ष से मात्र ओमप्रकाश को ले जाने की सूचना पर भारी संख्या में बड़ेलाल व फागूलाल के समर्थन में महिला व पुरूष कचगांव पानी टंकी के पास सिरकोनी-रसैना मार्ग पर सड़क को जाम कर दिया। जब जफराबाद पुलिस को सड़क जाम की जानकारी हुई तो थाने ही आनंद राव से समर्थक संतोष को फोन कराकर सड़क जाम को समाप्त कराया। सीओ सदर देवेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति पर अगली तिथि पर सक्षम अधिकारी के समक्ष अपने कागजात मय चौहद्दी सहित प्रस्तुत करेंगे। तब जमीन की पैमाइश की जायेगी। सहमति के बाद हिरासत में लिए गये सभी चारों लोगों को छोड़ दिया गया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News