Jaunpur News : ट्रेन पकड़ने आया युवक 3 दिन से लापता | Naya Savera Network
- परेशान परिजनों ने रेलवे पुलिस से मदद की लगाई गुहार
पी. दुबे
मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मुंबई जाने के लिए 9 दिसंबर को ट्रेन पकड़ने आये युवक के लापता होने से स्वजन परेशान हो गए हैं। उन्होंने जंघई रेलवे पुलिस से खोजने की गुहार लगाई है। भाई नीरज ने कहा कि जंघई स्टेशन से उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवक अज्ञात लोगों पर मारपीट का आरोप लगा रहा है।
बरसठी थाना के चमरहा गांव निवासी धीरज यादव 9 दिसम्बर की शाम ट्रेन पकड़ने जंघई रेलवे स्टेशन आया था। रात 10 बजे के बाद वह स्टेशन पर रोते हुए आपबीती बता रहा था कि कुछ लोग उसका मोबाइल छीन लिया तथा पुलिस के लोगों ने भी उसे डांटा। इसी बात का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इधर 3 दिन बाद भी वह न तो घर लौटा और न ही मुम्बई पहुंच सका। भाई नीरज यादव जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर जीआरपी आरपीएफ और स्टेशन अधीक्षक से लिखित शिकायत करके भाई के खोजने की गुहार की है। इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी प्रमोद यादव ने कहा कि मामले की जांच करुंगा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News