Jaunpur News : मासूम बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा | Naya Savera Network
जौनपुर। पॉलिटेक्निक चौराहे के पास रूहट्टा मोहल्ले में स्थित एक हॉस्पिटल में मासूम बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। बताते हैं कि मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के कजियाना मोहल्ला के लोगों ने अपने 13 माह के मासूम को शनिवार के दिन तबीयत खराब होने के कारण बाल रोग विशेषज्ञ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। आरोप हैं कि हालत सुधारने के बजाय बिगड़ती चली जा रही थी। परिवार के लोग जब इस बात की शिकायत डॉक्टर से करते तो जल्द स्वस्थ हो जाने का आश्वासन देकर डॉक्टर परिजनों को शांत करा देते। परिजनों ने डॉक्टर पर अनदेखा करने का भी आरोप लगाया है। डॉक्टर के आश्वासन के बाद रविवार तड़के लगभग 6 बजे बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों के हंगामा करते देख बाल रोग विशेषज्ञ वहां से हट गए। डॉक्टर के जाने के बाद कर्मचारियों द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। इस मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बच्चे के परिजनों को समझा कर मामला शांत कराया।
![]() |
Ad |