Jaunpur News : अटाला मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला न्यायालय द्वारा अटाला मस्जिद की सुनवाई के दौरान सर्वे के लिए 16 दिसंबर को तारीख देने के बाद जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरी तरह सतर्क हो गया। बुधवार को शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा, राज कॉलेज चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव मयफोर्स के साथ अटाला मस्जिद के पास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात दिखे। वहीं कोतवाल ने बताया कि विशेष टीम अटाला मस्जिद के पास तैनात कर दी गई है जो 24 घंटे लॉ एन ऑर्डर को देखते हुए तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश का पालन कराने के लिए पुलिस हमेशा तैयार है। यदि किसी ने भी कानून को हाथ में लेकर लॉ एन ऑर्डर खराब करने का प्रयास किया तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान उपद्रवियों द्वारा पथराव व आगजनी की घटना के बाद से पुलिस प्रशासन खास तौर पर जिले में अलर्ट है और अटाला मस्जिद पर प्रकरण के चर्चा में आने के बाद एक बार फिर यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।