Jaunpur News : चन्दवक पुलिस ने 01 वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार | Naya Savera Network
कृष्णा सिंह
चंदवक,जौनपुर। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता के निर्देश के अनुपालन में तलाश वांछित वारंटी में चौकी प्रभारी पतरही उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त मय हमराह कस्बा पतरही में मामूर थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि विगत कई वर्षों से फरार चल रहा अभियुक्त जिससे विरुद्ध न्यायालय द्वारा उद्घोषणा/कुर्की की आदेशिका भी जारी की गई है जो चांदेपुर पुलिया के पास मौजूद है जिसको चांदेपुर पुलिया के पास से माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत आदेशिका मु.नं.440/24 धारा 60 Ex Act विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट जौनपुर द्वारा जारी 82 सीआरपीसी से संबंधित वारंटी वीरेन्द्र कुमार वनवासी पुत्र राम आसरे नि. पड़रक्षा थाना चन्दवक जौनपुर उम्र 22 वर्ष को 21 दिसम्बर समय 10.55 बजे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. धर्मेन्द्र दत्त चौकी प्रभारी पतरही थाना चन्दवक,हे.का.जयसिंह थाना चन्दवक जनपद जौनपुर शामिल रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News