Haryana News : गुरुग्राम में ऑटो रिक्शा पलटने से एक बच्ची की मौत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
हरियाणा। गुरुग्राम में बृहस्पतिवार की सुबह सड़क पार करते समय एक ऑटो रिक्शा पलट जाने से एक साल की बच्ची की मौत हो गई और उसकी बहन घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद फरार हुए ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के पिता राजू ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनकी बेटियां मनसा (13) और सपना खाना खरीदने के लिए बाजार गई थीं।
राजू ने पुलिस को बताया, सड़क पार करते समय ऑटो-रिक्शा चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन लड़कियों पर पलट गया। मनसा को मामूली चोटें आईं, जबकि सपना गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां सपना को मृत घोषित कर दिया गया। जांच अधिकारी ने कहा, प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और हम आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हमने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है।