Varanasi News : बाबा साहब ने देश की कुरीतियों को किया खत्म : प्रो. आनन्द | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके प्रति गहरी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया गया। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने ज्ञान-विज्ञान पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके योगदान को स्मरण किया। प्रो. त्यागी ने बाबा साहब को न केवल संविधान निर्माता के रूप में बल्कि सामाजिक समरसता के शिल्पकार और देश की कुरीतियों को समाप्त करने वाले महान समाज सुधारक के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन समता, न्याय और सामाजिक सुधार के लिए समर्पित था। उनके प्रयासों ने भारतीय समाज को प्रगति और समानता की राह पर अग्रसर किया। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष, निदेशक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कार्यक्रम न केवल उनकी स्मृति को संजोने का अवसर था, बल्कि उनके आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा भी प्रदान करता है। बाबा साहब के विचार और उनके संघर्ष आज भी हमारे समाज को दिशा देते हैं। इस प्रकार के आयोजन उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के साथ-साथ समाज में समानता, न्याय और शिक्षा के प्रसार के उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करते हैं।