Bareilly News : साहित्य परिषद का पारितोषिक वितरण समारोह 8 दिसम्बर को | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद (ब्रज प्रांत) बरेली की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा ब्रज प्रांत में हुई प्रांतीय कहानी प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण समारोह रविवार 8 दिसम्बर 2024 को चंद्र कांता सभागार में मध्याह्न 12 बजे से प्रारंभ होगा।
शील ग्रुप कार्यालय में हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि परिवार समाज की महत्वपूर्ण इकाई है। परन्तु वर्तमान परिवेश में पारिवारिक रिश्ते बिखरते जा रहे हैं। उनकी गर्माहट कम हो रही है। वर्तमान पीढ़ी को परिवार की महत्ता से अवगत कराने के उद्देश्य से अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा 'कुटुम्ब' विषय पर कहानी प्रतियोगिता ब्रज प्रांत के 14 जनपदों में हुई थी। रविवार 8 दिसम्बर को चंद्र कांता सभागार में मध्याह्न में होने बाले समारोह में प्रतियोगिता के प्रांतीय एवं जनपदीय विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए जाएंगे।
प्रांतीय महामंत्री डॉ. शशिबाला राठी ने बताया कि राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री मनोज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. पवनपुत्र बादल करेंगे। इस कार्यक्रम में परिषद के प्रांतीय एवं जनपदीय पदाधिकारी, शिक्षक तथा प्रबुद्ध जन मौजूद रहेंगे। बैठक में डॉ. अनिल मिश्रा, प्रभाकर मिश्र, निर्भय सक्सेना, प्रवीण शर्मा, मोहन चंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।