Bhojpuri News: अर्जुन पांडेय और माही श्रीवास्तव का लोकगीत 'Chanchal Basanti' रिलीज | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सिंगर है जो अपनी गायकी के दम पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं। जिन आवाज सुन ऐसा लगता है कि मानो किसी ने कानों में मिश्री घोल दी हो। अब अपनी ऐसी मधुर आवाज से दर्शकों को मदहोश करने के लिए आ गए हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के उभरते हुए सिंगर अर्जुन पांडेय। जिनकी आवाज में एक अलग ही तरह का ठहराव है। जिसे सुनकर मजा ही आ जायेगा। वैसे जानकारी के लिए बता दे कि अर्जुन पांडेय ने इससे पहले हिंदी में कई बेहतरीन गाने गाया हैं। इस उभरते हुए सिंगर ने अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के नई गाने चंचल बसंती के लिए अपनी आवाज दी है। जिसमें गाने में भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा माही श्रीवास्तव के साथ रिलीज किया गया है। इस गाने के बोल हैं चंचल बसंती। गाने के बोलो से ही पता चल रहा है की ये गाना मस्ती से भरपूर है। जिसे देखने में दर्शकों को खूब मजा आ रहा है। यही कारण है कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज चंचल बसंती यूट्यूब पर वयारल हो गया हैं। भोजपुरी लोकगीत 'चंचल बसंती' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव वेस्टर्न ड्रेस में अपनी नजाकत का जादू जलवा बिखेर रही हैं, जिस पर एक्टर लव पाठक लट्टू हो जाता है। वह पास आकर माही श्रीवास्तव के रूप रंग अदा का बखान करने लगता है और इंप्रेस जमाने की कोशिश करने लगता है। वीडियो में दिखाया गया है कि लव पाठक रोमांटिक अंदाज में माही श्रीवास्तव को रिझाने की कोशिश करते हुए कहते हैं कि...