#VaranasiNews : मामूली विवाद में हुई चाकूबाजी मे युवक घायल, छानबीन में जुटी पुलिस | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना के हुकुलगंज नई बस्ती में मामूली विवाद में चाकूबाजी हो गई। इसमें युवक घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल का मेडिकल मुआयना कराया। साथ ही घटना की छानबीन में जुटी रही।  पावली के दिन पड़ोसी लक्ष्मीकांत वर्मा, गोकुल वर्मा, किशन वर्मा का अपने पड़ोसी राहुल पाल से किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा हो गया। पड़ोसियों के हस्ताक्षेप के बाद दोनों को हटा कर मामला शांत करवा दिया गया था। सोमवार को फिर से विवाद हो गया और चाकूबाजी हो गई। लोगों ने बीचबचाव कर बड़ी घटना होने से बचा लिया। किसी को गंभीर चोटे नही आई। राहुल पाल के हाथ में चाकू से हल्की चोटे लगी है। मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी ने चोटिल राहुल को मेडिकल के लिए भेजवाया। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी रही।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें