#VaranasiNews : रिंग रोड पर वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, युवक घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के हरपुर गांव के पास रिंग रोड पर सोमवार देर शाम अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के समय आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल बाइक सवार को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवाया। हरपुर गांव के पास वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बाइक सवार घायल हो गया। सूचना के बाद खजूरी चौकी इंचार्ज अनिकेत श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और घायल बाइक सवार को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजवाया। अस्पताल में बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है।