#VaranasiNews : बढ़ा बीएचयू का मान, पूर्व छात्रा आयुषी सिंह को ऑस्ट्रेलिया में रिसर्च के लिए मिली स्कॉलरशिप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मृदा विज्ञान और कृषि रसायन विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार सिंह की बेटी आयुषी सिंह को न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय (UNSW), सिडनी, ऑस्ट्रेलिया से प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल पोस्टग्रेजुएट अवार्ड (UIPA) प्राप्त हुआ है। यह स्कॉलरशिप आयुषी को 3.5 साल की पीएचडी (जनस्वास्थ्य और सामुदायिक चिकित्सा) के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जिसमें उनकी ट्यूशन फीस और जीवन यापन का भत्ता शामिल है।
आयुषी ने बीएचयू से 2017 में भौतिकी, गणित और सांख्यिकी में बी.एससी (ऑनर्स) की डिग्री और 2019 में सांख्यिकी में एम.एससी. की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद, उन्होंने 2022 में टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (TISS), मुंबई से जनस्वास्थ्य में एमफिल प्राप्त किया। अपने करियर के दौरान, आयुषी ने अंतर्राष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान (IIPS), मुंबई में सलाहकार के रूप में कार्य किया है। फिलहाल, वह भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रभाग में ऑपरेशनल रिसर्च और डेटा विश्लेषक के रूप में कार्यरत हैं।