Varanasi News : लोटा-भंटा मेला को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट, डीसीपी ने देखी सुरक्षा व्यवस्था | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने अपर पुलिस उपायुक्त के साथ रामेश्वर पंचशिवाला-हरहुआ के बीच वरुणा नदी के कछार पर आयोजित होने वाले लोटा भंटा मेला के मद्देनजर भ्रमण किया। इस दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सुरक्षा समीक्षा के दौरान पुलिस उपायुक्त ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए विभिन्न सुरक्षा पहलुओं की बारीकी से जांच की। उन्होंने थाना बड़ागांव के प्रभारी और उपस्थित पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित की जाए।
मेले में श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के साथ-साथ मार्ग निर्देशन हेतु संकेतक भी लगाए जा रहे हैं। पुलिस उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि मेले क्षेत्र में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जाए। रात के समय श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। अपर पुलिस उपायुक्त ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरी है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जाएगी।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi