Jharkhand News : हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 10 से ज्यादा लोगों की मौत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
रांची। झारखंड के हजारीबाग से भीषण बस हादसे की खबर सामने आ रही है जहां पर अनियंत्रित होकर यात्री बस पलट गई। इस बड़ी घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत की जानकारी मिली है। बता दें इस घटना में घायल हुए अन्य यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
- कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर में आज गुरुवार सुबह 6 बजे का बताया जा रहा है। यहां पर विशाल ट्रेवल की बस पटना से हजारीबाग की ओर आ रही थी जहां पर अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई है। यहां पर बस के पलटने पर चीख-पुकार मच गई जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और गोरहर थाना की पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया है । मृतकों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की हैं।
- सड़क निर्माण का चल रहा था काम
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, जहां हादसा हुआ है वहां पर सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान कंपनी ने सड़क काट छोड़ दिया है। इस वजह से हादसा होना बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पूर्व विधायक जानकी यादव व उनके टीम भी पहुंची और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कराई। घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।