Varanasi News: पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा, अवैध हथियार और चोरी का सामान बरामद | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। हरिश्चन्द्र पार्क के पास शौचालय के समीप से पकड़े गए इन दोनों आरोपियों के पास से 2 देशी तमंचे .315 बोर, 3 जिंदा कारतूस और एक ओप्पो एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस ने इन पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सोनू कनौजिया और आयुष कुमार झा शामिल हैं। पूछताछ के दौरान सोनू ने बताया कि उसने ये अवैध हथियार अपने दोस्त कृष्णा उर्फ बेचन यादव से खरीदे थे और उन्हें आगे बेचने की योजना थी। मोबाइल फोन के अवलोकन से भी यह बात सामने आई है कि सोनू ने अपने फोन में असलहों की तस्वीरें रखी हैं, जिन्हें वह व्हाट्सएप के माध्यम से खरीदारों को भेजता था।
पुलिस ने इस बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर क्रमशः मु.अ.सं. 123/2024 और 124/2024 के तहत आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई को इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह और उनकी टीम के सहयोग से अंजाम दिया गया, जिसमें चौकी प्रभारी पवन पांडेय, देवेंद्र कुमार गुप्ता, हिमांशु कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi