Varanasi News : सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, 1700 खिलाड़ी लेंगे भाग | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो गया है। 21 से 24 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्टेडियम के लोकार्पण के बाद पहली बार हो रहा है। प्रतियोगिता में 1700 से अधिक खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। पहले दिन करीब 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने प्रतियोगिता का निरीक्षण किया और टेबल टेनिस खेलते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के तहत 31 खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जो चार चरणों में संपन्न होगी। सिगरा स्टेडियम में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अंडर-11 से लेकर 40+ आयु वर्ग तक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
सीडीओ ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में ढाई लाख से अधिक खिलाड़ियों के शामिल होने का अनुमान है। अभी तक 2 लाख से ज्यादा खिलाड़ी विभिन्न चरणों में भाग ले चुके हैं। प्रतियोगिता के अंतिम चरण के मैच भी सिगरा स्टेडियम में होंगे। टेबल टेनिस सेक्रेटरी और यूपी सिलेक्शन कमेटी की सदस्य सरिता विश्वनाथ गोकर्ण ने कहा कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और सुविधाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए दी जा रही सुविधाओं की सराहना की। इस प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की दिशा में भी उन्हें सहायता मिलेगी।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi