Aaj Ka Panchang : आज मार्गशीर्ष कृष्ण तृतीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞

⛅दिनांक - 18 नवम्बर 2024
⛅दिन - सोमवार
⛅विक्रम संवत् - 2081
⛅अयन - दक्षिणायन
⛅ऋतु - हेमन्त
⛅मास - मार्गशीर्ष
⛅पक्ष - कृष्ण
⛅तिथि - तृतीया शाम 06:55 तक तत्पश्चात चतुर्थी
⛅नक्षत्र - मॄगशिरा दोपहर 03:49 तक तत्पश्चात आर्द्रा
⛅योग - सिद्ध शाम 05:22  तक तत्पश्चात साध्य
⛅राहु काल - प्रातः 08:18 से प्रातः 09:40 तक
⛅सूर्योदय - 06:58
⛅सूर्यास्त - 05:50
⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:11 से 06:03 तक
⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:03 से दोपहर 12:47 तक
⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 11:59 नवम्बर 18 से रात्रि 12:51 नवम्बर 19 तक
⛅ व्रत पर्व विवरण - गणाधिप संकष्टी चतुर्थी, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग (प्रातः 06:55 से दोपहर 03:49 तक)
⛅विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रु वृद्धि करता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🔹 बरकत लाने की सरल कुंजियाँ 🔹
🔸  बाजार भाव अचानक बढ़ने-घटने से, मंदी की वजह से या अन्य कारणों से कईयों का धंधा बढ़ नहीं पाता । ऐसे में आपके काम-धंधे में बरकत का खयाल रखते हुए कुछ सरल उपाय प्रस्तुत कर रहे हैं ।
🔸 १] ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने व पूजा- स्थान पर गंगाजल रखने से बरकत होती है ।
🔸 २] दुकान में बिक्री कम होती हो तो कनेर का फूल घिस के उसका ललाट पर तिलक करके दुकान पर जायें तो ग्राहकी बढ़ेगी ।
🔸 ३] रोज भोजन से पूर्व गोग्रास निकालकर गाय को खिलाने से सुख-समृद्धि व मान-सम्मान की वृद्धि होती है ।
🔸 ४] ईमानदारी से व्यवहार करें । ईमानदारी से उपार्जित किया हुआ धन स्थायी रहता है ।

🔹मास - अनुसार त्रिफला का अनुपान🔹

🔸मासों के अनुसार त्रिफला के साथ उसमें उसकी मात्रा के छठे भाग बराबर निम्नलिखित द्रव्यों को मिला के सेवन करने से उसकी उपयोगिता और भी बढ़ जाती है ।

(१) श्रावण और भाद्रपद - सेंधा नमक
(२) आश्विन और कार्तिक - शर्करा (मिश्री या खाँड़ अर्थात् अपरिष्कृत शक्कर)
(३) मार्गशीर्ष और पौष - सोंठ चूर्ण
(४) माघ तथा फाल्गुन - पीपर का चूर्ण
(५) चैत्र और वैशाख - शहद
(६) ज्येष्ठ तथा आषाढ़ - पुराना गुड़

🔹इस प्रकार त्रिफला शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करने में सहायक व प्रसादरूप है ।

🌞मेरे श्रीराम आए है तो द्वारिकाधीश भी आएंगे🌞

*KALYAN JEWELLERS | FLAT 25% OFF ON MAKING CHARGES ON ALL PRODUCTS | KALYAN SPECIAL GOLD RATE | JAUNPUR-Umarpur, Polytechnic Chauraha, Sadar, Beside Sankar Eye Hospital. Ph: 7522801233 | OPEN ON ALL DAYS | FOR MORE DETAILS CONTACT US ON TOLL FREE NUMBER: 1800 425 7333 | WWW.KALYANJEWELLERS.NET | FOLLOW US ON BUY ONLINE @ WWW.CANDERE.COM | FOR FRANCHISE ENQUIRIES WRITE TO FRANCHISEE. ENQUIRY@KALYANJEWELLERS.NET | T&C Apply. Limited peri period offer.  | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें