Varanasi News : GRP व RPF की संयुक्त कार्रवाई, शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर एक के पूर्वी छोर से दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 96 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जीआरपी उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अश्वनी कुमार सिंह, उमेश चंद्र यादव, कांस्टेबल प्रकाश कुमार (जीआरपी कैंट) और आरपीएफ पोस्ट वाराणसी के कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे।
उसी दौरान दुलार चंद्र मुखिया (39) और दूसरा चंदन मुखिया (22), निवासी बल्थरी, थाना घनश्यामपुर, दरभंगा (बिहार) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान दुलार चंद्र के बैग से 48 पाउच ऑफिसर्स चॉइस अंग्रेजी शराब (180 एमएल प्रत्येक) और चंदन के बैग से 48 पाउच ऑफिसर्स चॉइस अंग्रेजी शराब (180 एमएल प्रत्येक) बरामद किया। इसकी 96 पाउच की कीमत 11,520 आंकी गई। बरामदगी के आधार पर जीआरपी कैंट थाना में मु.अ.सं. 296/24, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही जारी है। इस अभियान का उद्देश्य रेलवे परिसरों में अवैध तस्करी रोकना और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस सफल कार्रवाई से अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में सफलता मिली है।
![]() |
Ad |