Rajasthan News : उदयपुर में सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
उदयपुर। जिले में बृहस्पतिवार देर रात एक सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सुखेर के थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि यह हादसा कल आधी रात के बाद अंबेरी में हुआ। उन्होंने बताया कि यह हादसा कार और एक डंपर की आमने सामने की टक्कर के कारण हुआ। कार गलत दिशा में जा रही थी और वह सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई। टक्कर में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और उसमें सवार पांच युवकों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त हिम्मत, पंकज, गोपाल नगारची, गौरव के तौर पर की गई है।