Entertainment News : सृष्टि भारती और पूजा निषाद लोकगीत 'बबरिया नोच देब' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
भोजपुरी सिंगर सृष्टि भारती अपनी सुरीली आवाज में एक बार फिर नया लोकगीत 'बबरिया नोच देब' लेकर आई हैं। जिसके वीडियो में एक्ट्रेस पूजा निषाद ने अपनी मोहक अदाओं का जादू चला रही हैं। इस लोकगीत को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को देख व सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो रहे हैं एक्ट्रेस पूजा निषाद पिंक कलर की साड़ी पहने कयामत ढा रही हैं।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस पूजा निषाद अपने पति की आशिकी से बहुत परेशान है। वह बार समझाती है, मगर वह नहीं मानता है। वह अपने लटके झटके से अपने पति को रिझाती है और अपने हुश्न से अपने बस में करना चाहती है। फिर उसका पति नहीं मानता है। थक हारकर अपने पति को चेतावनी देते हुए पूजा निषाद कहती है कि...
'सोना अस जवानी हमार राजा छोड़के, खात बाड़ा बहरे पनीर रोटी बोर के, बूझा जिन सिधवा हम अलगे सोच देब, ये हो पिया सूता आज बहरिया, तोहर बबरिया नोच देब, कि मरबा दूसरा प नजरिया, धके बबरिया नोच देब...'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'बबरिया नोच देब' निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर सृष्टि भारती ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस पूजा निषाद ने अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, मिक्स मास्टर अंकित अहीर, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Entertainment
Entertainment News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi