Pune News: बस डिपो में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
पुणे। शहर के आंतरिक परिवहन को संभालने वाले पीएमपी बस डिपो में आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शहर के मध्य में स्थित स्वारगेट बस डिपो में ये हादसा हुआ है। डिपो में खड़ी बस में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्वारगेट बस डिपो के कर्मचारी स्थिति को समझते ही तुरंत आग बुझाने की कोशिश में जुट गए।
बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 10 बजे स्वारगेट बस डिपो वर्कशॉप के परिसर में पीएमपीएमएल बस में आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके बाद अग्निशमन मुख्यालय से मदद के लिए तुरंत टीम भेजी गई। कर्मचारी जैसे ही मौके पर पहुंचे तो देखा कि बस के अगले हिस्से में आग लगी हुई थी।
जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए बस के चारों तरफ से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। करीब दस मिनट में आग को पूरी तरह से बुझा दिया, जिससे बड़ा खतरा टल गया। इस आग में बस को काफी नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। सौभाग्य से, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
इस घटना के दौरान फायर ब्रिगेड द्वारा जगह-जगह दिए गए प्रशिक्षणों से बहुत लाभ हुआ है। साथ ही पीएमपीएमएल के कर्मचारियों को दिए गए अग्नि सुरक्षा और उपायों पर प्रशिक्षण के कारण वे फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग कर प्राथमिक रूप से आग पर काबू पाने में सफल रहे।