Prayagraj में UPPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का प्रतियोगी छात्र कर रहे विरोध | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सैकड़ो की तादाद में UPPSC के सामने प्रतियोगी छात्र परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। इनकी मांग है कि UPPCS और RO/ ARO के लिए परीक्षा एक ही पाली में हो। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग चौराहे पर बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठे हुए हैं। यूपी पीसीएस प्री 2024, आरओ/ एआर (RO/ARO) और प्री 2023 को लेकर परीक्षा को लेकर प्रतियोगी छात्रों का विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।
नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया है क्या
दरअसल, 2023 UPPCS, RO/ ARO परीक्षा का क्वैश्चन पेपर आउट हो गया था। जिस वजह से परीक्षा टल गई। ये परीक्षा अब आयोग एक बार फिर से आयोजित कराने जा रही है। दोबारा से पेपर आउट न हो इसके लिए आयोग ने एक फैसला लिया है। वो ये कि परीक्षा केंद्र अब निजी विद्यालयों को नहीं बनाया जाएगा। सिर्फ सरकारी विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।
ये आ रही दिक्कत
आयोग ने सरकारी विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने का तो फैसला ले लिया लेकिन अब इसमें दिक्कत ये है कि परीक्षार्थियों की संख्या तकरीबन 5 लाख है। परीक्षा केंद्र की कमी को देखते हुए आयोग ने परीक्षा चार से पांच शिफ्ट में कराने का निर्णय लिया। आयोग की इस निर्णय पर प्रतियोगी छात्रों ने विरोध करना शुरू कर दिया।
छात्रों का क्या कहना है
प्रतियोगी छात्र सूचित सिंह ने कहा कि हमारी मांग ही परीक्षा एक ही पाली में कराई जाए। एक दिन में एक शिफ्ट में ही पीसीएस प्री 2024 और आर ओ और ए आर ओ प्री 2023 की परीक्षाएं कराई जाएं। क्योंकि कई शिफ्ट में एग्जाम आयोजित होगा तो पारदर्शिता नहीं रहेगी। साथ ही परीक्षा परिणाम हैरान कर देने वाले होंगे।
मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन
प्रतियोगी छात्र हाथों में पोस्टर बैनर लेकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। प्रतियोगी छात्रों ने 2 दिन पहले ही लोक सेवा आयोग पर गांधी वादी तरीके से शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि उनका यह विरोध प्रदर्शन अनिश्चितकालीन है।
फैसला वापस लेने की मांग
जब तक कि आयोग की ओर से उन्हें एक दिन और एक शिफ्ट में ही परीक्षा कराने का आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे छात्र आयोग से नार्मलॉइजेशन का फैसला वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं।
पुलिस की तैनाती
वहीं प्रतियोगी छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। आयोग के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस फोर्स लगाई गई है। पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच हल्की फुल्की धक्का मुक्की भी दिखाई दी।
पुलिस प्रशासन की अपील
मौके पर मौजूद एडीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने छात्रों से अपील की है कि धरना स्थल के लिए बनाए गए हैं। निर्धारित जगह पर जाकर लोग विरोध प्रदर्शन करें और अपना ज्ञापन सौंपें। प्रतियोगी छात्रों के विरोध प्रदर्शन के ऐलान के चलते पुलिस और प्रशासन अलर्ट है।