परमपूज्य लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज तिरुपति बालाजी पहुंचे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तिरूमला, 2 नवंबर। कहते हैं न जब जब पृथ्वी पर अन्याय बढ़ा तब तब नारायण किसी न किसी रूप में आकर सब ठीक-ठाक कर देते थे , लेकिन कलयुग ऐसा युग है जिसमें सक्षात नारायण तो नहीं पर उन्होंने गांव समाज देश को कुमार्ग से सुमार्ग पर लाने के लिए किसी न किसी को हमेशा भेजते रहते हैं। इसी योजना के तहत विश्व के महान मनीषी संत परम पूज्य श्रीमद् विष्वकसेनाचार्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी के परम शिष्य परमपूज्य लक्ष्मीप्रपन्न श्री जीयर स्वामी जी महाराज का आगमन दक्षिण भारत स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में हुआ है। स्वामी जीसात दिवसीय प्रवास के दौरान गोवर्धन पूजा के अवसर पर समस्त भारत से आए अपने भक्तों , महेश सिंह पांडिचेरी,अजय सिंह, रमेश सिंह हैदराबाद,मनोज उपाध्याय सिलवासा, बिहार से सुनील चौबे,रमेश कुमार, अरूण तिवारी उत्तर प्रदेश से कमलेश सिंह, चेन्नई से सुरज पांडेय, रामबहादुर सिंह के साथ मंदिर में पूजन किए। परमपूज्य लक्ष्मीप्रपन्न श्री जीयर स्वामी अपने प्रवास के दौरान भक्तों के बीच धार्मिक व अध्यात्मिक ज्ञान की वर्षा कर रहे हैं।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |