#JaunpurNews : रास्ते के विवाद को लेकर दंपति को किया लहूलुहान | #NayaSaveraNetwork
- हालात नाजुक, बीएचयू रेफर
- गांववालों के विरोध करने पर घटनास्थल से भागे मनबढ़
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के दुल्हेपुर गांव में बीती रात रास्ते के विवाद को लेकर मनबढ़ों ने दंपति को लाठी, डंडे और गड़से से प्रहार कर मरणासन्न कर दिया। माता-पिता को बचाने पहुंचे पुत्र को भी पीट दिया। बाद में गांव वालों के दौड़ाने पर मनबढ़ घटनास्थल से भाग निकले। दंपति की हालत नाजुक होने पर बीएचयू रेफर किया गया है। पुलिस गांव के ही 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन कर रही है।
बता दें कि दूल्हेपुर गांव निवासी आशीष चौबे का गांव के ही लालजी सरोज से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात आशीष चौबे अपने घर के दरवाजे पर बैठकर भोजन कर रहा था। इस समय गांव के ही लालजी सरोज के पुत्रों ने लाठी डंडा, गड़ासा और तलवार इत्यादि लेकर आशीष चौबे पर हमला बोल दिया। पति को बचाने हुए दौड़ी पत्नी रेखा को भी मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। घटना को देखकर माता-पिता को बचाने के लिए बेटा जयेश दौड़ा, जिस पर भी लाठी डंडे से प्रहार किया। शोरगुल सुनकर गांववासी इकट्ठा हुए और गांव वालों को विरोध के चलते मनबढ़ों को घटनास्थल से भागना पड़ा। होश में आने पर आशीष चौबे ने जफराबाद थाने में गांव के ही धरम सरोज, करम सरोज, नवल सरोज, दीपक सरोज पुत्रगण लालजी सरोज, लालजी सरोज, करन सरोज पुत्र चंद्रशेखर सरोज के खिलाफ तहरीर दिया है। हालत नाजुक होने पर आशीष चौबे एवं उनकी पत्नी रेखा चौबे को बीएचयू रेफर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक जेपी यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा छानबीन की जा रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News