#JaunpurNews : श्रद्धालुओं ने लगायी आदि गंगा गोमती में डूबकी | #NayaSaveraNetwork
- यम ज्योतिया का मेला सम्पन्न
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के जमैथा गांव स्थित माता अखड़ो के दरबार में दीपावली के दूसरे दिन लगने वाले यम ज्योतिया के मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने डूबकी लगायी और उगते सूरज को प्रणाम किया। साथ ही माता अखड़ो का पूजन अर्चन किया। महिलाओं ने अखड़ो माता के देव स्थल पर कड़ाई चढाई और पूजा की। बच्चों ने खिलौने आदि सामान खरीदे तो वहीं महिलाओं ने सौन्दर्य प्रसाधन के सामान रेवड़ी, लाई, चिवड़ा की खरीददारी की। यहां लगने वाले इस मेले के बारे में ऐसी मान्यता है कि कालान्तर में बाबा परम हंस ने यहां अपनी कुटिया बनाया और तपस्या भी की। ऐसा माना जाता है की उन्होंने यहां जिन्दा समाधी ली थी। उनकी समाधि में यम लोक से ज्योति आई थी। उक्त समाधि का कार्यक्रम दीपावली के त्यौहार के दूसरे दिन संपन्न हुआ था।
सैकड़ों गांव के लोग बाबा परमहंस की समाधि को देखने के लिए एकत्रित हुए थे। तब से यहां दीपावली के दूसरे दिन यम ज्योतिया का एक विशाल मेला लगता है और हजारों श्रद्धालु आदि गंगा गोमती में स्नान कर पूजन अर्चन करने आते हैं। मंदिर के पुजारी बाबा बताते हैं कि लगन बाद यहां पति पत्नी अपने दाम्पत्य जीवन की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगने आते हैं और उनकी मन्नतें भी पूरी होती हैं। मेले में चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए कई थानों की फोर्स लगी रही। इस धार्मिक स्थल के बारे में ऐसी मान्यता है कि शादी के बाद पति पत्नी सुखी दाम्पत्य जीवन और अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद प्राप्त करने की मंशा को लेकर अखड़ो धाम में दर्शन पूजन करने जरूर आते हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News