- यातायात नियमों के बारे में किया गया जागरूक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2024 के दौरान शहर के प्रमुख चौराहा, तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रवर्तन की कार्रवाई में 391 वाहनों का चालान किया गया। क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर देवेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला, समस्त उप निरीक्षक यातायात के द्वारा यातायात माह नवम्बर 2024 के दौरान शहर के प्रमुख चौराहा तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को उनके मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। ऐसा न करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई तथा लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया।
हेलमेट व सीट बेल्ट लगा करके वाहन चलाने, मोटर साइकिल में तीन सवारी न बैठाना, हाई स्पीड वाहन न चलाना व वाहनों के शीशों में काली फिल्म न लगाने तथा उससे हो रही दुर्घटनाओं को कम करने के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रवर्तन की कार्रवाई में 391 वाहनों का चालान किया गया।
0 टिप्पणियाँ