#JaunpurNews : यातायात माह के दूसरे दिन 391 वाहनों का हुआ चालान | #NayaSaveraNetwork

  • यातायात नियमों के बारे में किया गया जागरूक



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2024 के दौरान शहर के प्रमुख चौराहा, तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रवर्तन की कार्रवाई में 391 वाहनों का चालान किया गया। क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर देवेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला, समस्त उप निरीक्षक यातायात के द्वारा यातायात माह नवम्बर 2024 के दौरान शहर के प्रमुख चौराहा तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को उनके मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। ऐसा न करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई तथा लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया। 
हेलमेट व सीट बेल्ट लगा करके वाहन चलाने, मोटर साइकिल में तीन सवारी न बैठाना, हाई स्पीड वाहन न चलाना व वाहनों के शीशों में काली फिल्म न लगाने तथा उससे हो रही दुर्घटनाओं को कम करने के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रवर्तन की कार्रवाई में 391 वाहनों का चालान किया गया।


दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | Hero | शुभ मुहूर्त आया | हीरो साथ लाया | इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 40,000/- तक की छूट | HF Deluxe पर 5,500/- की नकद छूट | 1100 से बुकिंग प्रारंभ | हीरो की हर बुकिंग पर पाएं मिल्टन का 5 लीटर का वाटर कूलर | डिलीवरी पर पाएं मिल्टन का कैसेरोल | 90% फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध | डाउन पेमेंट मात्र 8999/- | 15 मिनट में फाइनेंस | सिर्फ आधार कार्ड से फाइनेंस | फिर देर किस बात की जल्द कीजिए और सम्पर्क कीजिए ऑटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद जौनपुर मो. 9289922089, अहमद खां मण्डी पॉलीटेक्निक चौराहा, जौनपुर, मो. 9076609344 | वेंकटेश्वर ऑटो मोबाइल विशेषरपुर पचहटियां जौनपुर मो. 9289922740  | #NayaSaveraNetwork
Ad




*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ